Saturday, Dec 02, 2023 06:26:34 PM
writenownews
SEEN 532 / 14 Apr, 2022

महिला बैंक अधिकारी के साथ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

रिपोर्ट... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर एक महिला के साथ शादी के नाम पर उसकी अस्मत से  खेला गया और अपनी तार तार इज़्ज़त लेकर पीड़ित महिला पहुँची पुलिस की शरण मे अपने साथ हुए मामले में महिला ने लगाया आरोप शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म... पीड़ित से आरोपी ने बहला फुसलाकर लाखो रुपये भी ले लिए फिर कर दिया शादी से इनकार... पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ...
मामला कुछ इस प्रकार है की  एक महिला जो असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बैंक में कार्यरत थी बैंक के काम से एक युवक कौस्तुभ नाम का आता जाता था उसी दौरान युवक को पता चला कि महिला का तलाक होने वाला है उसी का फायदा लेते हुए युवक ने महिला से दोस्ती की साथ ही महिला का 2018 में जब तलाक हो गया तो आरोपी ने शादी का झांसा दिया और अपने परिवार से मिलाने ले गया वहां उसके परिवार में सोने के अंगूठी पहनाई महिला को और आरोपी के साथ  रोक्का कर दिया उसी का फायदा लेते हुए आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और महिला से धीरे-धीरे करीब 30 से 40 लाख रुपए भी महिला से ले ली इस पूरे मामले में महिला थाना की रुपाली भदौरिया ने बताया कि पीड़िता आई थी उसने पूरा घटनाक्रम बताया है पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है वही आरोपी इंदौर में एक बड़ी होटल और बार का व्यापार करता है और इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहता है... 

Newsletter

Aliqu justo et labore at eirmod justo sea erat diam dolor diam vero kasd

Sit eirmod nonumy kasd eirmod

Gupshup

Tags

© @writenownews. All Rights Reserved.